
पटना, तिरहूत न्यूज डेस्क:
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की तबीयत एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा जानकारी के अनुसार, सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में डॉक्टरों से विवाद और मारपीट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष के समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को उजागर करने के उद्देश्य से मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर से उनकी तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई।
डॉक्टरों ने की धक्का-मुक्की, वीडियो डिलीट कराया
बताया जा रहा है कि बहस के बाद मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की की और उनका मोबाइल जबरन लेकर वीडियो डिलीट करवा दिया। मारपीट के बाद मनीष को तीन घंटे तक वहीं रोका गया।
अस्पताल में भर्ती, चेहरे पर चोट के निशान
सोमवार देर रात मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वायरल तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान नजर आए। सूत्रों के मुताबिक, विवाद को शांत करने के लिए मनीष ने डॉक्टरों से माफी मांगी और मामला रफा-दफा किया गया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप कर मनीष को छुड़वाया।
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
यह पहला मौका नहीं है जब मनीष कश्यप विवादों में आए हों। 2023 में उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया था, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा।
फेसबुक पर समर्थकों की प्रतिक्रिया
मनीष के फेसबुक पेज पर उनकी अस्पताल में भर्ती की जानकारी दी गई है और लोगों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की अपील की गई है। हजारों समर्थकों ने कमेंट कर उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी है।