डायल 112 की पुलिस गुंडागर्दी! रजनीगंधा के पैसे मांगने पर चाय दुकानदार को सरेआम पीटा

Tirhut News

Bihar News: डायल 112 पुलिस की गुंडागर्दी – रजनीगंधा के पैसे मांगने पर चाय दुकानदार की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वैशाली (हाजीपुर), तिरहूत न्यूज। बिहार में डायल 112 सेवा आम लोगों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब यही सेवा खुद कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रही है। हाजीपुर में पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां रजनीगंधा गुटखा के पैसे मांगने पर डायल 112 की पुलिस टीम ने एक चाय दुकानदार की सरेआम पिटाई कर दी।

घटना हाजीपुर सदर अस्पताल रोड की है, जो गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। पीड़ित चाय दुकानदार की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव का निवासी है।

क्या है मामला?

पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि रात करीब 12 बजे डायल 112 की टीम उनकी दुकान पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने रजनीगंधा गुटखा लिया और पैसे देने से इनकार कर दिया। जब सोनू ने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मी भड़क गया, गाली-गलौज करने लगा और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकी दी – “पुलिस से पैसे मांगने की हिम्मत कैसे हुई?” इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी से डंडा निकाला और सोनू की बेरहमी से पिटाई कर दी।

CCTV में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल

इस पूरी घटना की तस्वीरें पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। घटना के बाद घायल सोनू को स्थानीय लोगों ने हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, SP से शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस की इस बर्बरता की कड़ी निंदा की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने वैशाली के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भी दी है।

तिरहूत न्यूज की अपील

अगर कानून के रक्षक ही कानून तोड़ने लगें तो आम जनता कहां जाएगी? तिरहूत न्यूज प्रशासन से मांग करता है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों का पुलिस पर से विश्वास ना उठे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *