
PK का मंगल पांडेय पर हमला: “हिम्मत है तो विधानसभा चुनाव लड़ें, नामांकन वाले नेता हैं ये लोग”
सिवान, बिहार।
‘जन सुराज’ अभियान के तहत बिहार बदलाव यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (PK) ने सिवान में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जमकर हमला बोला। PK ने कहा कि मंगल पांडेय बड़बोले नेता हैं, जो नतीजों की नहीं बल्कि दावों की राजनीति करते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि 2015 में जब मंगल पांडेय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने 200 सीटें जीतने का दावा किया था, जबकि भाजपा को मात्र 55 सीटें ही मिल सकीं। बंगाल में प्रभारी रहते भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
PK ने कोविड संकट के दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि उसकी दुर्दशा के लिए मंगल पांडेय जिम्मेदार हैं। हाल ही में NMCH अस्पताल की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “जिस राज्य में अस्पताल में मरीज की उंगलियां चूहे खा जाएं, वहां के स्वास्थ्य मंत्री को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
विधानसभा चुनाव को लेकर दी खुली चुनौती
PK ने कहा कि भाजपा नेतृत्व मंगल पांडेय को विधानसभा चुनाव लड़ने को कह रहा है, लेकिन वे “नॉमिनेशन वाले नेता” हैं, जो जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने से बचते हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अगर उनमें हिम्मत है तो इस बार विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएं।”
PK ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता को किसी ईमानदार व्यक्ति पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।