
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले प्रशांत किशोर का हमला: पूछा – फैक्ट्रियाँ कब लगेंगी? बंद चीनी मिलें कब चलेंगी?
मुजफ्फरपुर। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “मोदी जी बिहार की गरीब जनता के पैसों से अपना प्रचार कर रहे हैं, लेकिन राज्य के विकास पर कोई ठोस घोषणा नहीं करते।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछली बार वे पंचायती राज दिवस पर मधुबनी आए थे, लेकिन सवाल यह है कि वे पिछले साल क्यों नहीं आए? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “इस साल बिहार में चुनाव है, इसलिए वे बिहार आएंगे।”
बिहार में फैक्ट्रियाँ नहीं, मजदूरी के लिए ट्रेनें
पीके ने कहा कि “मोदी जी ने नई ट्रेन की घोषणा की है, लेकिन जब तक बिहार में फैक्ट्रियाँ नहीं लगतीं, तब तक युवा इन्हीं ट्रेनों से पलायन कर मजदूरी करने दूसरे राज्यों में जाते रहेंगे।” उन्होंने पीएम से सवाल किया कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलें कब शुरू होंगी और उद्योग कब लगाए जाएंगे?
1.25 लाख करोड़ के पैकेज पर उठाए सवाल
प्रशांत किशोर ने याद दिलाया कि पीएम मोदी ने 2015 में आरा की रैली में बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था। उन्होंने कहा, “अब 10 साल हो गए हैं, प्रधानमंत्री बताएं कि उस पैकेज की राशि आई या नहीं? और अगर आई तो बिहार सरकार ने उसका क्या किया?”
गांधी-अंबेडकर को साथ लाने की जरूरत
गांधी और अंबेडकर की तस्वीर एक साथ लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि “आज बीजेपी से लड़ने के लिए जरूरी है कि गांधी और अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग साथ आएं।” जन सुराज का झंडा इन दोनों महापुरुषों की साझा विचारधारा का प्रतीक है।
40% हिंदुओं ने बीजेपी को नहीं दिया वोट: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि “देश में 80% हिंदू हैं, लेकिन भाजपा को सिर्फ 40% वोट मिले हैं। इसका मतलब है कि बाकी 40% हिंदू बीजेपी के खिलाफ हैं।” जन सुराज की कोशिश है कि इन 40% गैर-भाजपा वोटों और मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर एक राजनीतिक और सामाजिक गठजोड़ बनाया जाए जिससे बीजेपी को सीधी चुनौती दी जा सके।