
सारण के एकमा बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, दुकानदार के बेटे को मारी गोलीछपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज़छपरा/सारण। जिले में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को एकमा थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त एकमा बाजार में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने विरोध करने पर दुकानदार के बेटे पंकज सोनी को गोली मार दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह अपराधी स्प्लेंडर प्लस बाइक से दुकान पर पहुंचे और अंदर घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने दुकान मालिक रविन्द्र सोनी के बेटे पंकज सोनी और वहां मौजूद ग्राहकों को पीटा और तिजोरी में रखे सोने-चांदी के गहने लूट लिए।लूट के बाद जब पंकज ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया, तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली पंकज की जांघ में लगी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।लूटे गए आभूषणों की कीमत का अब तक सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सका है। घटना के बाद एकमा बाजार में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय व्यापारी लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाजार में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी चल रही है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, एसएसपी डॉ कुमार आशीष और डीआईजी सारण रेंज निलेश कुमार मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।डीआईजी निलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा,“घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”तिरहूत न्यूज़ का विश्लेषण:यह घटना न केवल स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि सारण जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई हो ताकि जनता का भरोसा बहाल हो सके।