

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी, दो युवकों की मौत — SSP सारण ने किया निरीक्षण
छपरा, 27 मई 2025 | संवाददाता — तिरहूत न्यूज़
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केन्द्र, ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहाँ इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जाँच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी तेज कर दी गई है। फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य है।
सारण पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तिरहूत न्यूज़ – तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी