

पटना में मोदी के रोड शो पर आतंकी हमले की आशंका, दो दिन में खुलेआम फायरिंग से सहमा शहर
पटना से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट
पटना, 27 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित पटना रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के अनुसार आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। इसके बीच राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाकों में लगातार दो दिन खुलेआम हुईपल फायरिंग से लोगों में दहशत है और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पटना में दो दिन की फायरिंग से खौफ का माहौल
24 मई की सुबह बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो 0वायरल हो रहा है। वीडियो में पीछे बैठा युवक चलती बाइक से दो राउंड फायर करता दिख रहा है। उसी दिन शाम को बोरिंग कैनाल रोड पर एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो से 8 राउंड फायरिंग की गई।
तेजस्वी यादव का हमला – “अपराधियों का रोड शो!”
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, “राजधानी पटना में मंगलराज वाले अपराधियों का दिनदहाड़े गोलीबारी वाला रोड शो!” तेजस्वी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था गोदी मीडिया के लिए डिबेट का विषय नहीं है।
बिहार पुलिस सतर्क, DGP ने खुद संभाली कमान
बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकी खतरे की पुष्टि करते हुए PM की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं। DGP विनय कुमार ने पटना में उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा की समीक्षा की। क्विक रिस्पांस टीम, इंटेलिजेंस यूनिट और एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और तलाशी अभियान तेज किए गए हैं।
मोदी के रोड शो में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि पीएम मोदी के रोड शो में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर शहर के कई प्रमुख स्थानों से गुजरेगा।
पटना में पहले भी हो चुका है आतंकी हमला
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘हुंकार रैली’ में भी नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे।
बिहार आतंकवादियों की पनाहगाह क्यों?
उत्तर बिहार की नेपाल से सटी सीमाएं आतंकी गतिविधियों के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं। सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं सामने आती रही हैं। बिहार का कमजोर सूचना तंत्र भी चिंता का विषय है।
निष्कर्ष: क्या पटना तैयार है?
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं लेकिन बीते दिनों की घटनाएं चिंताजनक हैं। जनता, पुलिस और एजेंसियों — तीनों की साझी सतर्कता ही इस बड़े आयोजन को सुरक्षित बना सकती है।