

छपरा: भगवानबाजार में चाकूबाजी, 24 घंटे में तीसरी हत्या | एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज़ | छपरा
छपरा में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर हत्या की यह तीसरी वारदात सामने आई है, जिसने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ताजा मामला भगवानबाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी स्थित डीएवी मध्य विद्यालय पानी टंकी के पास का है, जहां दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान और घटनाक्रम
मृतक की पहचान नई बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद कादरी के पुत्र सलमान उर्फ छोटे (22 वर्ष) के रूप में की गई है। वह टेंपो चालक था। परिजनों के अनुसार, वह घर से किसी कार्यवश निकला था, तभी लोगों ने सूचना दी कि गंडक कॉलोनी के पास उस पर चाकू से हमला किया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही भगवानबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्वान दस्ता एवं एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
इस बीच, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, “घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
क्षेत्र में तनाव, पर स्थिति नियंत्रण में
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य है और लगातार गश्ती की जा रही है।
यह घटना जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं की एक कड़ी है। प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर लोगों को न्याय दिलाए।
📍 अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – www.tirhutnews.com
📲 तिरहूत न्यूज़ – तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी