तेजस्वी यादव का हमला: बिहार को ‘खटारा’ नहीं, तेज़ विकास वाली सरकार चाहिए

Tirhut News

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: बिहार को ‘खटारा’ नहीं, तेज़ विकास वाली सरकार चाहिए, डोमिसाइल नीति लागू करेंगे
नालंदा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा बिहार को अब तेज़ रफ्तार विकास की जरूरत है। RJD सरकार बनने पर डोमिसाइल नीति लागू होगी।
नालंदा। बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। नालंदा जिले के सरमेरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि “बिहार को अब खटारा सरकार की नहीं, बल्कि तेज़ रफ्तार से विकास करने वाली सरकार की ज़रूरत है।” उन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े ऐलान भी किए।
तेजस्वी यादव सोमवार को नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसियां गांव में बाबा बखतौर पूजनोत्सव के अवसर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। बीते 20 वर्षों में एनडीए की सरकार ने बिहार को बदहाल और बदनाम किया है। अगर राजद की सरकार बनी तो राज्य में 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी, जिससे बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा सके।

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा और परीक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों की यात्रा का खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही उन्होंने वादा किया कि पर्चा लीक जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “20 साल तक बिहार में सिर्फ श्रेय लेने वाली खटारा सरकार चली है, जो अब थक चुकी है। जनता अब बदलाव चाहती है और हमें यह ताकत आप लोगों ने दी है। हमने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और केंद्र की भाजपा सरकार से अकेले लड़ाई लड़ी है।”
तेजस्वी यादव का यह दौरा और घोषणाएं साफ संकेत देती हैं कि राजद 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में है। अब देखना यह है कि तेजस्वी की ये घोषणाएं जनता में कितना भरोसा जगा पाती हैं और नीतीश सरकार की जवाबदेही पर क्या असर डालती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *