

अपराधों के खिलाफ मुजफ्फरपुर बंद का ऐलान, 5 जून को सड़कों पर उतरेगा जन आक्रोश
मुजफ्फरपुर, 4 जून 2025: जिले में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ अब जन आक्रोश उबाल पर है। दुष्कर्म, हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाओं से त्रस्त होकर मुजफ्फरपुर वैचारिक फाउंडेशन ने 5 जून को मुजफ्फरपुर बंद का ऐलान किया है। फाउंडेशन ने पूर्वी मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह जानकारी दी।
✍️ क्या कहा गया ज्ञापन में?
फाउंडेशन के सचिव अमित विक्रम द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि:
“मुजफ्फरपुर जिले में लगातार हो रही अमानवीय घटनाओं से आमजन भयभीत है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रख पा रहा है। ऐसे में अब जनता ही सड़क पर उतरने को विवश है।”
ज्ञापन में विशेष रूप से नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार और इलाज के दौरान हुई मौत, और हाल की लूट व गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र किया गया है।
🚫 बंद के दौरान क्या रहेगा प्रभाव में?
बंद के दौरान आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा जाएगा। स्कूल, कॉलेज, बाजार और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है।
फाउंडेशन की अपील:
“यह बंद किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं, बल्कि मुजफ्फरपुर की जनता के लिए है। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, वरना यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।”
📌 प्रशासन की भूमिका पर सवाल
ज्ञापन में पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि वह या तो मूकदर्शक बना हुआ है या फिर केवल खानापूर्ति कर रहा है। फाउंडेशन ने कहा है कि अगर अब भी सुधार नहीं हुआ तो आम जनता खुद जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगेगी।
📢 तिरहूत न्यूज़ इस पूरे मामले की पल-पल की अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।
📰 हमारे साथ बने रहिए:
📱 Facebook | 📷 Instagram | 🐦 Twitter | 🌐 tirhutnews.com
🗣️ “तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी”