

सारण में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक साल में 45 पुलिसकर्मी निलंबित
छपरा, जून 2025 | पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सारण पुलिस ने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान चला कर एक साल में ऐतिहासिक कार्रवाई की है। मई 2024 से मई 2025 के बीच न सिर्फ बालू माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, बल्कि उनसे मिलीभगत करने वाले 45 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
डोरीगंज थाना पर सबसे बड़ी कार्रवाई
गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम स्थल डोरीगंज में सबसे ज्यादा बालू उत्खनन होता है। यहां डोरीगंज थाना के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक पर कार्रवाई करते हुए पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा अवतार नगर, दिघवारा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पुलिस अधिकारियों और जवानों पर भी बालू माफियाओं से साठगांठ के आरोप में कार्रवाई की गई।
एक साल में हुए प्रमुख आंकड़े (मई 2024 – मई 2025)
• कुल कांड दर्ज: 547
• निष्पादित कांड: 556
• गिरफ्तारी: 489 अभियुक्त
• जब्त वाहन: 972
• वसूला गया जुर्माना: ₹3,97,28,624
• जब्त बालू (सीएफटी): 17,69,209 CFT
45 पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
सारण पुलिस ने बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की, उनकी सूची इस प्रकार है:
• पुलिस निरीक्षक (Inspector): 1
• पुलिस अवर निरीक्षक (SI): 18
• सहायक अवर निरीक्षक (ASI): 6
• पीटीसी: 2
• हवलदार: 2
• सिपाही: 13
• चालक सिपाही: 3
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने साफ कहा कि “भ्रष्टाचार और माफियाओं से सांठगांठ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
📌 यह रिपोर्ट तिरहूत न्यूज़ के लिए छपरा से हमारे संवाददाता पंकज श्रीवास्तव ने भेजी है।
👉 ऐसी ही रिपोर्ट्स के लिए जुड़े रहें tirhutnews.com