विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिनव पौधा बैंक का विशेष पौधारोपण अभियान

Tirhut News

विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिनव पौधा बैंक द्वारा पौधारोपण, बच्चों को मिला प्रकृति से जुड़ने का संदेश

मुजफ्फरपुर, 5 जून 2025:

गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर के रंभा चौक, कन्हौली विष्णुदत्त स्थित सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट कार्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास किया गया। इस अवसर पर अभिनव पौधा बैंक की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों को पर्यावरण की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अभिनव निःशुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चों के साथ पर्यावरण पर चर्चा की गई। उन्हें बताया गया कि पेड़-पौधे न केवल जीवन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि ये धरती को हरा-भरा रखने, तापमान नियंत्रित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर लेमनग्रास, पुदीना, ऊड़हुल, नींबू, जामुन जैसे फलदार, फूलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।

🌱 आयोजन में शामिल प्रमुख लोग:

• अनिल कुमार “अनल” – सचिव, सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट

• राम विनोद तिवारी

• बबलू शाही

• पीयूष यादव

• सिद्धांत्री राय

• संध्या पटेल

• अभिनव निःशुल्क शिक्षा केंद्र के शिक्षक एवं विद्यार्थी

कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाना भी था। ट्रस्ट का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को हरित भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *