
सारण में एक और हत्या: छत पर सो रहे व्यक्ति की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
छपरा | ✍️ पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति की छत पर सोते समय ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लाढ़पुर निवासी सजीवन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अजय सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, बीती रात पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। सुबह जब लोग उठे, तो देखा कि अजय सिंह अपने बिस्तर पर लहूलुहान पड़े हैं। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गड़खा थाना प्रभारी शशि रंजन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी खंगाला जा रहा है कि हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी या जमीन विवाद में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सारण जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 2 जून से अब तक एक दर्जन से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है और ‘जंगलराज’ की वापसी की चर्चा फिर से शुरू हो गई है।