

कांटी पुलिस पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित से की मुलाकात
मुजफ्फरपुर, कांटी | कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड-16, कांटी पुराना चौक के समीप बीते सोमवार को पुलिस द्वारा एक युवक की कथित रूप से बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद मंगलवार को राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने पीड़ित सूरज कुमार के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली।
पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि सोमवार को कांटी थाना की पुलिस उनके घर में घुस आई और पूछताछ के दौरान बिना किसी कारण के उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। सूरज ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके से ही ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी और कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद से फोन पर बात की और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। श्री कुमार ने कहा कि वे बुधवार को डीआईजी और एसएसपी से मिलकर इस मामले की विस्तृत जानकारी देंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा, “इस प्रकार की पुलिसिया बर्बरता न केवल आम जनता का भरोसा तोड़ती है, बल्कि शासन और प्रशासन की साख को भी धूमिल करती है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
इस दौरान कांटी नगर परिषद के उपसभापति अजय कुमार गुप्ता, अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर, विकास कुमार, शिवम कुमार, श्याम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।