

दुष्कर्म कांड पर कार्रवाई की मांग को लेकर VIP का समाहरणालय घेराव
मुकेश सहनी बोले — बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
📍 समस्तीपुर, 10 जून | तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
खानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मंगलवार को समस्तीपुर जिला समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।
मुकेश सहनी का बयान:
“बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है,”
— मुकेश सहनी, अध्यक्ष, वीआईपी
मार्ग जाम, आमजन परेशान
प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-पटना और समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।