
68.80 किमी लंबे बेलवा–मीनापुर चैनल का कार्य तेज़ी से जारी
शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के 16 प्रखंड होंगे लाभांवित
पटना, 10 जून 2025 | जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार
तिरहूत क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खबर है। बागमती–बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना के अंतर्गत शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड से मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर तक फैले 68.80 किलोमीटर लंबे बेलवा–मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यह योजना बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
चार जिलों को होगा लाभ
इस परियोजना से शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले लाभांवित होंगे। कुल 16 प्रखंड – पिपराही, डुमरी, कतसारी, तरियानी, शिवहर, पताही, पेंहार, तेतरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, मीनापुर, हायाघाट, बोचहा, बांद्रा, मुसहरी और कल्याणपुर – को सीधे फायदा मिलेगा।
130.88 करोड़ की परियोजना, 5 नए पुलों का भी निर्माण
इस योजना के लिए 130.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। चैनल पर 5 नए पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि जल प्रवाह बाधित न हो और संपर्क व्यवस्था भी बेहतर बनी रहे।
तकनीकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
बागमती प्रमंडल, शिवहर के अधीन संचालित यह योजना बागमती नदी के अतिरिक्त जल को उसकी पुरानी धारा के माध्यम से बूढ़ी गंडक में प्रवाहित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। इससे बाढ़ के जोखिम को कम करने में बड़ी सफलता मिलेगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कार्य की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण
जल संसाधन विभाग राज्य भर में बाढ़ नियंत्रण, जल संरक्षण और सिंचाई क्षमता विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है, और यह योजना उसी संकल्प का जीवंत उदाहरण है।
📌 तिरहूत न्यूज़ पर इस महत्त्वपूर्ण परियोजना से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
📍 रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
🌐 www.tirhutnews.com