

📍मुजफ्फरपुर | रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दहेज प्रताड़ना का एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि दहेज में नकदी और बाइक नहीं मिलने पर अब वे उसकी किडनी मांग रहे हैं।
दो साल पहले हुई थी शादी, अब मांग रहे किडनी
महिला दीप्ति (बदला हुआ नाम) की शादी वर्ष 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। शुरूआत में सब ठीक रहा, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुरालवालों का व्यवहार बदलने लगा।
महिला का आरोप है कि उन लोगों ने मायके से नकदी और बाइक लाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया।
पति की एक किडनी खराब, ससुराल वालों की दबावपूर्ण मांग
शादी के करीब दो साल बाद दीप्ति को पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि यदि दहेज नहीं ला सकती हो, तो अपनी एक किडनी पति को दे दो।
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
महिला थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
पीड़िता ने महिला थाना में पहुंचकर अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत दी। महिला थाने में कांड संख्या 38/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पति समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जांच में जुटी है पुलिस
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने स्पष्ट कहा है कि दहेज और किडनी की मांग ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित किया है।
“तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी”
• मुजफ्फरपुर में दहेज नहीं देने पर किडनी की मांग
• पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, 4 पर केस
शादी के दो साल बाद खुला राज: पति की किडनी खराब
ससुराल वालों ने कहा: दहेज नहीं तो किडनी दो