

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज़, छपरा
छपरा (सारण)। सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक युवती के साथ चार युवकों ने मिलकर बगीचे में कथित रूप से दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती शाम करीब आठ बजे एक परिचित युवक से मिलने बगीचे गई थी। इसी दौरान चार युवक वहां पहुंचे। युवकों को देखकर युवती का परिचित युवक मौके से भाग गया। इसके बाद चारों युवकों ने युवती के साथ जबरदस्ती की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने कोपा थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि पीड़िता को महिला सिपाही की देखरेख में मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना को लेकर सारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस खबर से जुड़े अपडेट्स के लिए तिरहूत न्यूज़ से जुड़े रहें।