

लिच्छवी एक्सप्रेस में युवक की गर्मी से मौत, बिना रिजर्वेशन कर रहा था सफर
📍 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
छपरा। भीषण गर्मी में जनरल डिब्बों की भीड़ एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की ट्रेन में ही तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा के मिर्जापुर निवासी राजू कुमार मांझी के रूप में हुई है।
घटना की मुख्य बातें
• मृतक दिल्ली से छपरा लौट रहा था, जनरल कोच में कर रहा था सफर
• ट्रेन में भीषण गर्मी और भीड़ से बिगड़ी तबीयत
• छपरा जंक्शन पर ट्रेन रोकी गई, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
• आरपीएफ ने आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को दी सूचना
• पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण की पुष्टि होगी
क्या है मामला?
रेल मंत्रालय की तमाम कोशिशों के बावजूद सामान्य यात्रियों को अब भी जनरल डिब्बों में सुरक्षित और सुविधाजनक सफर नहीं मिल पा रहा है। राजू कुमार मांझी, जो एक हफ्ते पहले काम की तलाश में दिल्ली गए थे, बिना काम पाए वापस लौट रहे थे। टिकट नहीं होने की मजबूरी में उन्होंने बिना रिजर्वेशन के जनरल डिब्बे में सफर किया, जहां गर्मी और भीड़ ने उनकी जान ले ली।
आरपीएफ ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और लिच्छवी एक्सप्रेस से शव को उतारकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि मृत्यु के स्पष्ट कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।
📌 तिरहूत न्यूज़ की विशेष अपील
गर्मियों में लंबी दूरी की यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील है कि वे बिना रिजर्वेशन यात्रा न करें और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। रेलवे को भी जनरल डिब्बों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
🔗 और पढ़ें: रेलवे से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखें