

बिजली कटौती, दाखिल-खारिज में लापरवाही और अनावृष्टि से जूझ रहे किसानों की समस्याएं सुन, अफसरों से तत्काल कार्रवाई की बात कही।
मुजफ्फरपुर | 12 जून 2025 | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
✍️ रिपोर्ट:
राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने गुरुवार को मड़वन प्रखंड के जीयन गांव में किसान-मजदूर-युवा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गांववासियों ने उन्हें कई ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग बिना सूचना के लाइन काट देता है और विद्युत बिल में बार-बार गड़बड़ियां हो रही हैं। इसके अलावा अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज व अन्य जरूरी कामों में भी लेट-लतीफी और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों ने अनावृष्टि के कारण बिचड़ा गिराने और धनरोपनी में दिक्कतें आने की बात भी रखी।
📞 तत्काल कार्रवाई का आश्वासन:
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर ही मड़वन अंचल अधिकारी और बिजली कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बात की और समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए, न कि परेशान करना।
किसानों के लिए उठाई मांग:
श्री कुमार ने राज्य सरकार और जिलाधिकारी से मांग की कि गंडक नहर में पानी की समुचित व्यवस्था की जाए और कृषि विभाग द्वारा सूखा राहत एवं वैकल्पिक खेती की योजना जल्द शुरू की जाए।
जनता का समर्थन:
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक राय ने की। स्थानीय लोगों ने श्री कुमार को समर्थन देते हुए कहा कि “कांटी क्षेत्र के विकास की लड़ाई में हम पूरी तरह आपके साथ हैं।”
इस जनसंवाद कार्यक्रम में नवल राय, सोनू प्रताप सिंह, पैसेंजर राय, विपिन राय, सूर्यमुखी राय, वीरेंद्र राय, राजेश्वर राय, राकेश राय, अमर राय, संजय राय, रंजीत राय, मार्कंडेय राय, अमर कुमार यादव, कामेश्वर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।