Bihar: तिरहुत रेंज में 5 साल से जमे 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, कई SHO हटेंगे

Tirhut News

Bihar Police Transfer: तिरहुत रेंज में 5 साल से जमे 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, बदलेंगे कई SHO

📍 मुजफ्फरपुर।

तिरहुत रेंज में पुलिस महकमे में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। एक ही जिले में 31 मई 2024 तक 5 वर्षों या उससे अधिक समय से कार्यरत 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। इस निर्णय पर अंतिम मुहर 14 जून को लगाई जाएगी, जब डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में एक और बैठक बुलाई गई है।

बैठक में ये रहे शामिल:

डीआईजी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के एसपी शामिल रहे। ट्रांसफर की सूची में थानाध्यक्ष (SHO), अपर थानाध्यक्ष, सिपाही वर्ग, और पुलिस वाहन चालकों के नाम शामिल हैं।

रेंडमाइजेशन में अड़चन:

तबादला प्रक्रिया में कंप्यूटर साफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन के दौरान यह पाया गया कि जिलों से स्थानांतरित किए जाने वाले कर्मियों की संख्या समान अनुपात में नहीं थी, जिसके कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसलिए 14 जून को क्षेत्रीय पर्षद की बैठक में संशोधित प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

📌 मुख्य बिंदु:

• तबादले की जद में SHO, सिपाही, इंस्पेक्टर, वाहन चालक।

• ट्रांसफर की प्रक्रिया साफ्टवेयर आधारित रेंडमाइजेशन से।

• 14 जून को अंतिम मंजूरी के लिए दोबारा बैठक।

• मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर पर असर।

विश्लेषण:

तिरहुत रेंज में यह तबादला लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में ताजगी लाने और विभागीय निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से हो रहा है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी व्यापक असर पड़ सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *