

प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: बाबासाहेब का अपमान करने पर लालू यादव को घेरा, राहुल गांधी से भी मांगा जवाब
मुजफ्फरपुर | 14 जून 2025
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर के औराई में आयोजित जनसभा में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पिछले 30 वर्षों में सिर्फ अपने परिवार का भला किया और अब बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से भी सवाल किया कि क्या वह अपने सहयोगी के इस अपमानजनक कृत्य पर जवाब देंगे।
मुख्य बातें
• लालू यादव पर सीधा आरोप: बाबासाहेब की तस्वीर पर पैर रखकर किया अपमान
• सामाजिक न्याय पर सवाल: सिर्फ परिवार का भला, समाज को गुमराह किया
• राहुल गांधी पर तंज: संविधान लेकर घूमने वाले जवाब क्यों नहीं देते?
• बिहार को बताया मजदूरों की फैक्ट्री: 30 वर्षों में विकास की बजाय पलायन को बढ़ावा
क्या बोले प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने औराई की जनसभा में कहा:
“लालू जी ने पिछले 30 सालों से सिर्फ सामाजिक न्याय की बात की, लेकिन सामाजिक न्याय सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित रहा। उन्होंने गरीबों, पिछड़ों और दलितों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने अंबेडकर जी की तस्वीर का अपमान कर समाज के साथ अन्याय किया है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि यह केवल एक फोटो पर पैर रखने का मामला नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज के स्वाभिमान पर चोट है।
राहुल गांधी को घेरा
राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए PK ने कहा:
“जो नेता संविधान की प्रति लेकर पूरे देश में घूमते हैं, वो आज चुप क्यों हैं? क्या उन्हें इस अपमान पर बोलने की हिम्मत नहीं है? अगर उनमें नैतिकता है तो उन्हें इस पर खुलकर बोलना चाहिए।”
बदलाव की चेतावनी
प्रशांत किशोर ने भीड़ से कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार को ऐसे नेताओं से छुटकारा दिलाया जाए जिन्होंने वर्षों तक जाति और परिवार की राजनीति की। उन्होंने जनता से जन सुराज अभियान से जुड़ने की अपील की।