मुजफ्फरपुर में पीएम सूर्य-घर योजना से हर घर को मिलेगा सोलर पावर का लाभ।

Tirhut News

स्पेशल स्टोरी | तिरहूत न्यूज़

बिजली बिल से मुक्ति का रास्ता: मुजफ्फरपुर में पीएम सूर्य-घर योजना को लेकर पत्रकार वार्ता, डॉ. सुधीर सिन्हा ने दी विस्तृत जानकारी

रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ डेस्क | स्थान: मुजफ्फरपुर | प्रकाशित: 16 जून 2025

मुजफ्फरपुरवासियों के लिए बिजली बिल की टेंशन अब बीते दिनों की बात हो सकती है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्य-घर: मुफ्त बिजली योजना’ को लेकर रविवार को मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित जिला परिषद मार्केट में एक विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. संजीव मेमोरियल सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा ने योजना की विस्तार से जानकारी दी और इसे आमजन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

क्या है पीएम सूर्य-घर योजना?

यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत देश के आम नागरिक अपने घरों की छत पर ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इसका मकसद है:

• घरेलू बिजली बिल में भारी कटौती

• ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा

• पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी

क्या मिलेगा सब्सिडी में?

डॉ. सिन्हा ने बताया कि सरकार इस योजना के तहत सीधे सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसकी राशि इस प्रकार है:

• 1 किलोवाट सिस्टम पर – ₹30,000

• 2 किलोवाट सिस्टम पर – ₹60,000

• 3 किलोवाट या उससे अधिक पर – ₹78,000

यह सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में आती है और सिस्टम पूरी तरह उपभोक्ता के अधिकार में रहता है।

घर, दुकान या फैक्ट्री – हर जगह उपयोगी

डॉ. सिन्हा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आम घरों के अलावा दुकान, कार्यालय या फैक्ट्री परिसर में भी सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “हमारे संस्थान में सभी प्रकार के सोलर संयंत्र उपलब्ध हैं, जो BIS प्रमाणित हैं और MNRE (नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) के मानकों पर आधारित हैं।”

ईएमआई और बैंक लोन की भी सुविधा

उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाते हैं। इसलिए संस्थान ने बैंक लोन व ईएमआई सुविधा भी शुरू की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक लाभार्थी राष्ट्रीय सोलर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और फिर जूरन छपरा स्थित कार्यालय में सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा सकती हैं।

📍 संस्थान का पता:

डॉ. संजीव मेमोरियल सेवा सदन प्रा. लि., जिला परिषद मार्केट, जूरन छपरा, मुजफ्फरपुर

📞 संपर्क: (यहाँ मोबाइल नंबर या हेल्पलाइन जोड़ें)

🌐 अधिक जानकारी: pmsuryaghar.gov.in

🔎 तिरहूत न्यूज़ की विशेष टिप्पणी:

“एक ओर जहां बिजली दरें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं पीएम सूर्य-घर योजना आम जनता को राहत का विकल्प देती है। मुजफ्फरपुर जैसे शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में इसका तेजी से प्रचार-प्रसार जरूरी है ताकि हर घर को बिजली में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।”

📢 आप भी इस योजना से जुड़कर अपनी छत को बिजली का स्रोत बनाइए — और हर महीने हजारों रुपये की बचत पाइए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *