

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा: राष्ट्रवाद की विचारधारा को किया गया नमन
मुजफ्फरपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी (पूर्वी जिला इकाई) द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और विचारों को याद किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवाद, कश्मीर नीति और उनकी स्पष्ट सोच पर प्रकाश डाला।
मुख्य बातें :
• जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा, “राष्ट्रवाद को समझना हो तो डॉ. मुखर्जी का जीवन पढ़ना चाहिए”
• उन्होंने धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई और इसके हटने का रास्ता बनाया।
• पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, “370 हटना डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है”
• महामंत्री मनोज तिवारी ने संचालन करते हुए कहा, “जिस विचार को कुचलने की बात हुई थी, वह आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का आधार है”
• डॉ. मुखर्जी की रहस्यमय मृत्यु की जांच की मांग आज भी अधूरी है।
• मंचासीन रहे सभी वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के शिक्षा, अर्थनीति, महिला, युवा, किसान और बुनकरों पर विचारों को भाजपा की आज की नीति का मूल बताया।
प्रमुख उपस्थिति:
पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, महामंत्री मनोज कुमार तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष अशोक झा, फेकु राम, सुरेश कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह प्रमुख रूप से मंचासीन रहे।
उपस्थित गणों में इंदिरा सिंह, राशी खत्री, पूनम वर्मा, नंदकिशोर पासवान, डा. साकेत शुभम ठाकुर, सुजीत चौधरी, रवि गुप्ता, रंजन ओझा, दिलीप कुमार, रोहन कुमार, अनिल गुप्ता, देवांशु किशोर, शैलेन्द्र कुमार, दिवाकर शर्मा, अमित राठौर, रवि पराशर, प्रकाश राम समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
धन्यवाद ज्ञापन:
धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार द्वारा दिया गया।