

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
छपरा (बिहार): सारण जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के आरना गांव से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन विवाद की जांच कर रहे अन्वेषण पदाधिकारी (IO) वीरचंद्र प्रसाद का एक वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे एक पक्ष के बुजुर्ग महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते और रिश्वत की मांग करते दिखाई दे रहे हैं।
यह विवाद आरना गांव निवासी मैनेजर पंडित के दो बेटों के बीच मिट्टी भरवाने को लेकर है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि IO वीरचंद्र प्रसाद ने निष्पक्ष जांच करने की बजाय एकतरफा कार्रवाई की। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि IO बुजुर्ग महिला को जूते से मारने की धमकी देते हैं और पुरुष को धक्का देकर जबरन ले जाने की कोशिश करते हैं।
ऑडियो क्लिप में IO की आवाज़ स्पष्ट रूप से पैसे की डील करते सुनी जा सकती है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस पूरे प्रकरण पर सारण एसएसपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो और ऑडियो की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे निष्पक्ष न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।