

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर-सकरी पथ पर बनेगी नई सड़क, 16.40 करोड़ की स्वीकृति
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी जानकारी, दो वर्षों में होगा निर्माण कार्य पूरा
मुजफ्फरपुर, 23 जून 2025 | तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से लेकर सकरी पथ तक अब आवागमन और आसान हो जाएगा। बिहार सरकार ने इस मार्ग पर नई सड़क निर्माण के लिए ₹16.40 करोड़ (सोलह करोड़ चालीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना की जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।
2025-26 के एक्शन प्लान में शामिल है यह सड़क निर्माण योजना
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के एक्शन प्लान के अंतर्गत लाई गई है और इसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले तकनीकी स्वीकृति एवं निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यदि यह पथ किसी अन्य विभाग के अधीन है, तो उसका विधिवत हस्तांतरण एवं पूर्व कार्यों की डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड (DLP) समाप्त होने के बाद ही नया निर्माण शुरू होगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ, बढ़ेगा रोजगार
श्री चौधरी ने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार 2005 से ही बिहार में सड़क सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है, और यह योजना उसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।
📌 यह खबर तिरहूत न्यूज़ के पाठकों के लिए एक सकारात्मक विकास की सूचना है, जो क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ सरकार की प्राथमिकताओं को भी रेखांकित करती है।