“लालू यादव का 13वीं बार RJD अध्यक्ष बनना बिहार के लिए आपदा: मंत्री मंगल पांडेय”

Tirhut News

पटना, 26 जून | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर हुए हालिया घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को “बिहार के लिए आपदा” करार दिया।

मंत्री पांडेय ने कहा,

“कोर्ट द्वारा सजायाफ्ता और आदतन भ्रष्टाचार के आरोपित लालू यादव के लिए विकास की बात सोचना भी उनकी कल्पना से परे है। उनका नेतृत्व काल अपराध, अपहरण और अराजकता का प्रतीक रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के होर्डिंग और पोस्टरों से लालू यादव की तस्वीरें हटाने से राजद उनके अतीत की काली छाया से मुक्त नहीं हो सकता।

स्वास्थ्य मंत्री ने तंज कसते हुए कहा:

“राजद की राजनीति में लाठी में तेल पिलावन, जातीय गोलबंदी और तुष्टिकरण ही लालू यादव की यूएसपी रही है। ऐसे में यह मान लेना कि उनके रहते पार्टी की कार्यशैली बदलेगी, केवल भ्रम है।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *