कारगिल विजय दिवस पर मुजफ्फरपुर के शहीद सुनील कुमार सिंह को सेना ने किया सम्मानित

Tirhut News

कारगिल विजय दिवस: शहीद सुनील कुमार सिंह के घर पहुंची सेना, पत्नी को सम्मानित कर जताया नमन
मुजफ्फरपुर, 26 जून | तिरहूत न्यूज़ डेस्क

देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, 26वें कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल से आई 8 माउंटेन डिवीजन की एक टीम ने शहीद नायक सुनील कुमार सिंह के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सेना की ओर से सम्मानित किया।

सेना के अफसर पहुंचे शहीद के घर

सूबेदार अमिताभ दास के नेतृत्व में पहुंचे सेना के अधिकारियों में राकेश ठाकुर, हवलदार रंजीत सिंह और हवलदार अजय मिश्रा शामिल थे। इस टीम ने मुजफ्फरपुर स्थित शहीद सुनील कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी मीणा कुमारी को सेना द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र और सम्मानचिह्न (मेडल) सौंपा।

परिजनों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं

इस मौके पर सेना के अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय सेना हमेशा अपने शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी रही है और रहेगी।

सूबेदार अमिताभ दास ने कहा:

“यह सेना का कर्तव्य है कि वह न केवल युद्ध के मैदान में बल्कि शहीदों के परिवारों के सुख-दुख में भी साथ रहे। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने शहीदों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।”

शहीद की पत्नी का भावुक संदेश

शहीद की पत्नी मीणा कुमारी ने इस अवसर पर कहा:

“हमें गर्व है कि हमारे पति ने देश के लिए बलिदान दिया। जब भी कोई परेशानी होती है, सेना तुरंत सहायता के लिए खड़ी हो जाती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा पांच एकड़ जमीन देने की घोषणा हुई थी, लेकिन अब तक वह जमीन नहीं मिली है। इस संबंध में उन्होंने सेना के माध्यम से अधिकारियों तक सूचना पहुंचाने का अनुरोध किया है।

बच्चों ने कहा – “पापा की शहादत पर गर्व है”

शहीद सुनील कुमार सिंह के पुत्र और पुत्री ने कहा:

“हमें गर्व है कि हमारे पापा देश के लिए शहीद हुए। आज जब सेना खुद हमें सम्मानित करने आई, तो लगा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया।”

तथ्य संक्षेप में:

• शहीद का नाम: नायक सुनील कुमार सिंह

• स्थान: मुजफ्फरपुर, बिहार

• कारगिल युद्ध में हुए थे वीरगति को प्राप्त

• सेना का नेतृत्व: सूबेदार अमिताभ दास

• सम्मानित: शहीद की पत्नी मीणा कुमारी

• मांग: सरकार द्वारा दी जाने वाली भूमि का अब तक नहीं मिला लाभ

📌 तिरहूत न्यूज़ का सम्मान

तिरहूत न्यूज़ शहीदों और उनके परिवारों के बलिदान को शत-शत नमन करता है। ऐसे कार्यक्रम हमें याद दिलाते हैं कि देश की आज़ादी और सुरक्षा की कीमत बहुत बड़ी होती है, जिसे हमारे वीर सपूत चुकाते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *