

गया के इमामगंज में चमत्कारिक बचाव, वायरल हो रहा घटना का वीडियो
गया (बिहार)। गया जिले के इमामगंज प्रखंड स्थित प्रसिद्ध लंगूराही जलप्रपात में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पहाड़ियों से पानी का तेज सैलाब आया। इस सैलाब में 6 बच्चियां बहने लगीं, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में एक बच्ची घायल हो गई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को मौसम सामान्य था और बड़ी संख्या में लोग जलप्रपात के दृश्य और स्नान का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी क्षेत्र से तेज पानी का बहाव आ गया। पानी का बहाव इतना तीव्र था कि कई लोग उसकी चपेट में आने लगे। खासकर 6 बच्चियां पानी की तेज धार में बहने लगीं और पहाड़ की चट्टानों से टकराने लगीं।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, सभी बच्चियां सुरक्षित
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर सभी बच्चियों को पानी से बाहर निकाल लिया। घायल बच्ची की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
वीडियो हुआ वायरल, पहली बार देखा गया ऐसा सैलाब
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आया पानी का सैलाब लोगों को बहा ले जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंगूराही जलप्रपात पर इस तरह का सैलाब पहली बार देखा गया है, जो कई जानें ले सकता था, लेकिन समय रहते सभी को बचा लिया गया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्ची के घायल होने की सूचना मिली है और उसका इलाज कराया जा रहा है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद लोग ईश्वर का धन्यवाद करते हुए भयभीत होकर जलप्रपात स्थल से लौट गए।