
छपरा, बिहार। सारण जिले के छपरा में सोमवार को रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। नैनी उमधा गांव के पास फोरलेन पर बनियापुर से छपरा जा रही एक यात्री बस को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में कुल 21 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है।
📍 लोकेशन: नैनी उमधा फोरलेन, छपरा
📰 रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज़, छपरा
हादसे के बाद मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुफस्सिल थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।
17 घायलों का सदर अस्पताल में इलाज, 4 रेफर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 17 घायल यात्रियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।
फरार हो गए दोनों वाहन चालक
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं। हादसे की जांच जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई बस रोहित-मोहित बस सर्विस की थी, जो रोजाना बनियापुर से छपरा तक चलती है।
पुलिस जांच में जुटी
मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि, “बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”