

भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में आज पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर धर्म और जाति को समान लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त हैं।
उन्होंने मंच से स्पष्ट किया—
“हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सब एक परिवार हैं। हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। भाजपा की सोच यही है कि हर नागरिक को बराबरी का हक मिले।”
वक्फ संपत्ति और पसमांदा मुसलमानों पर फोकस
सम्मेलन के दौरान जायसवाल ने वक्फ संपत्ति के न्यायपूर्ण उपयोग की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में कार्यरत है जिससे पसमांदा मुस्लिम समाज को भी वक्फ संपत्ति पर न्यायसंगत अधिकार मिल सके।
“पसमांदा समाज भाजपा की इस पहल को सकारात्मक रूप में देख रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद भी दे रहा है।”
बाइट:
🗣️ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा –
“भारत में हर धर्म के लोगों को समान अधिकार हैं, यही संविधान और भाजपा की भावना है।”