
मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
एनटीपीसी कांटी के ऑपरेशन विभाग में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) नीलेश कुमार को उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सहकर्मियों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया और स्मृति स्वरूप बाबा गरीब नाथ की प्रतिमा भेंट कर उनके योगदान को यादगार बना दिया।
समारोह के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नीलेश कुमार के उत्कृष्ट कार्यों और अनुकरणीय सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि नीलेश कुमार ने न केवल विभागीय दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाया, बल्कि टीम भावना और कार्य संस्कृति को भी नई दिशा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर नीलेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन में नीलेश कुमार ने सभी साथियों के प्रति आभार जताया और संगठन की प्रगति की कामना करते हुए कहा कि यह संस्थान हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।
यह विदाई समारोह सादगी और आत्मीयता से भरपूर रहा, जिसमें एनटीपीसी परिवार की एकजुटता और पारस्परिक सम्मान की झलक साफ दिखाई दी।