

मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि वोट लेकर जनता को धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों को अब सबक मिलेगा। उन्होंने मौके पर कई समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से बात की और त्वरित समाधान भी कराया।
मंगलवार को कांटी के रक्सा बोखार चौक, टरमा दलित बस्ती, छपरा मनोरथ, श्रीसिंया काली स्थान और मानिकपुर दलित बस्ती में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
जनता ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार के समक्ष बिजली, जर्जर सड़क, पेयजल, दाखिल-खारिज, सामाजिक पेंशन और रोजगार से जुड़ी समस्याएं रखीं। श्री कुमार ने अधिकारियों से फोन पर बात कर कई मामलों का तत्काल समाधान कराया और शेष विषयों को लेकर आश्वासन दिया कि वे उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
रक्सा बोखार चौक पर आयोजित जनसभा में अजीत कुमार ने कहा कि:
“कांटी की जनता को ठगा गया है। स्थानीय विधायक न केवल निष्क्रिय हैं बल्कि जनसमस्याओं से पूरी तरह बेपरवाह हैं। अब जनता तय करेगी कि असली जनसेवक कौन है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं तो ज़मीन पर दिख रही हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर नेतृत्व विफल है।
उपस्थिति एवं सहयोग:
कार्यक्रम में मो. जहिर, मो. शमीम, नवल राय, कमल राय, उपेंद्र राय, राजू राय, अमर राय, संजय राय, राजकुमार राय, पांचू राय, अवधेश सिंह, नागेंद्र पंडित, श्याम राय, ललन राय, रामप्रवेश राय, रामनरेश राय, गणेश राय, संजय पासवान, नीरज शाह, हरि राय, बीरेंद्र राय, मनोज साह, गोनौर ठाकुर, अशोक ठाकुर, शंभू ठाकुर, शिवनाथ ठाकुर, सहदेव पासवान, शैलेंद्र शर्मा, बालेंद्र राय, चुल्हाई पासवान, विजय पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।