

पटना के फतुहा में बिहार बदलाव सभा के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी, वहीं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
फतुहा, पटना | 4 जुलाई 2025:
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के फतुहा प्रखंड में आयोजित “बिहार बदलाव सभा” को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर नागरिक को ₹2000 मासिक पेंशन मिलेगी। साथ ही, जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति नहीं सुधरती, तब तक सरकार 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस वहन करेगी।
सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा,
“मोदी जी हमसे वोट लेते हैं लेकिन फैक्ट्रियाँ गुजरात में लगाते हैं। बिहार के बच्चे मजदूरी करने को मजबूर हैं।”
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के लिए नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगली सरकार “जनता का राज” स्थापित करे।
सभा के दौरान जब उन्होंने जनता से पूछा कि “क्या नीतीश कुमार को बाय-बाय कह देना चाहिए?”, तो हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी भी नीतीश के लिए वोट मांगने आएं तो भी मत दीजिए।