
उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: बेला औद्योगिक क्षेत्र में ‘उद्यमी संवाद’ का आयोजन
मुजफ्फरपुर, 4 जुलाई:
विकसित और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरटीडी सेंटर में उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ‘उद्यमी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय उपमुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस संवाद में जिले के विभिन्न उद्यमियों ने हिस्सा लिया और उद्योगों से जुड़े जमीनी मुद्दों पर विचार साझा किए।
उद्यमियों ने रखे ये प्रमुख सुझाव:
• औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी व जल निकासी की बेहतर सुविधा
• गैस कनेक्शन, बैंकिंग सुविधा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था
• महिला एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन
• स्थानीय उत्पादों की सरकारी खरीद में प्राथमिकता
उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उद्योग जगत को हरसंभव सहयोग देगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे:
जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार, नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, बियाडा के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर सिंह, श्री रंजीत कुमार, डीजीएम श्री नीरज कुमार मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं उद्यमी।
मुसहरी में वृक्षारोपण, भवन उद्घाटन और जनकल्याण वितरण कार्यक्रम
कार्यक्रम से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुसहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया एवं 20-सूत्री भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने मौके पर:
• 9 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल
• 5 किसानों को बीज
• 5 लाभुकों को आयुष्मान भारत कार्ड
• जरूरतमंदों को चश्मा
का वितरण किया।
साथ ही, उपमुख्यमंत्री द्वारा पांच भूमिहीनों (प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, रवीना देवी, जागेश्वरी देवी, सुनैना देवी) के बीच वासगीत पर्चा भी वितरित किया गया।
ज्ञात हो कि मुसहरी अंचल में कुल 54 भूमिहीनों को पर्चा वितरित किया गया है — जिनमें 42 वासगीत एवं 12 बंदोबस्ती पर्चे शामिल हैं।
मुसहरी सभागार में जनसंवाद
कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने मुसहरी सभागार भवन में जनसंवाद आयोजित किया, जहाँ उन्होंने आम जनता की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री चंदन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी श्री महेन्द्र शुक्ला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
📍 तिरहूत न्यूज़ डेस्क | www.tirhutnews.com
📲 Follow us on Facebook, Instagram, YouTube