
मुजफ्फरपुर, सकरा — उत्तराखंड के भीमताल में जान बचाने के प्रयास में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जवान साहिल का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उनके पैतृक गांव गनियारी (सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र) पहुंचेगा।
बताया गया कि छुट्टी में पठानकोट से अपने दोस्तों के साथ घूमने गए साहिल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी दोस्त प्रिंस यादव को डूबते देखा, तो बिना सोचे-समझे उसकी जान बचाने के लिए गहरे पानी में कूद पड़े। साहिल ने अपनी जान की बाजी लगाकर दोस्त को बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद पानी की गहराई में समा गए। यह दुखद घटना गुरुवार को हुई थी।
साहिल का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में किया गया है।
परिजनों का आरोप
साहिल के पिता मुन्ना राय ने बताया कि उनका बेटा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे विशेष सैन्य अभियानों में हिस्सा ले चुका था और देश की सेवा को समर्पित था। परिजन दुखी हैं कि इस घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी न जिला प्रशासन, न स्थानीय विधायक और न ही सांसद ने परिजनों से कोई संपर्क किया।
पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
🔗 वेबसाइट लिंक: tirhutnews.com पर पूरी खबर पढ़ें