

अजगैबीनाथ धाम पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बोले – बाबा की नगरी को मिलेगा छह लेन सड़क, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा
सुल्तानगंज (भागलपुर), तिरहूत न्यूज़ डेस्क।
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। उन्हें फूल-माला, अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक मंडल ने शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जिर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिस पर मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
श्रावणी मेला को लेकर समीक्षा बैठक व निरीक्षण
इसके पश्चात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों संग श्रावणी मेला क्षेत्र की संयुक्त समीक्षा बैठक की और कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कांवरियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बनेगा छह लेन सड़क, कांवरिया पथ पर बिछेगा बालू
मीडिया से बातचीत में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा:
“कांवरिया पथ पर जल्द ही बालू बिछाने का कार्य शुरू होगा। अजगैबीनाथ धाम में मरीन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क बनाई जाएगी।”
सुल्तानगंज का नाम बदलकर ‘अजगैबीनाथ धाम’ करने की मांग
सुल्तानगंज का नाम बदलकर “अजगैबीनाथ धाम” किए जाने की मांग पर मंत्री ने समर्थन करते हुए कहा:
“यह तो होना ही चाहिए। बाबा की नगरी पर बाबा की विशेष कृपा बनी हुई है। सरकार प्रयासरत है कि श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुविधाजनक और स्मरणीय हो।”
बाइट:
🎤 “बाबा अजगैबीनाथ की कृपा से यह धरती धन्य है। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलेगी। छह लेन सड़क और मेला व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।”
— नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार
📍 रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ डेस्क | स्थान: सुल्तानगंज, भागलपुर