
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह का निधन, पैरोल पर पहुंचे अंतिम दर्शन को
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज
मशरक (छपरा)। महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव बड़हिया टोला, मशरक लाया गया, जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, जो हजारीबाग जेल में सजा काट रहे हैं, पैरोल पर रिहा होकर भाई के अंतिम दर्शन को पहुंचे। जैसे ही उन्होंने अपने भाई के शव को देखा, वे फफक-फफक कर रो पड़े, यह दृश्य देख वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।
शव यात्रा में परिवार के सभी सदस्यों ने कंधा दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह, विधायक केदारनाथ सिंह, युवराज सुधीर सिंह, और अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।
प्रमुख उपस्थित लोग:
• महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
• तरैया विधायक जनक सिंह
• एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय
• पूर्व विधायक हेमनारायण साह
• जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू
• भाजपा नेता कुमार रजनीश, डॉ. सीताराम पांडेय, और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
सभी ने दीनानाथ सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।