अनुसूचित जाति और जनजाति समाज का कल्याण सिर्फ एनडीए में संभव : जनक चमार

Tirhut News

लालू यादव वंशवाद और घोटालेबाजों के लिए भगवान हो सकते हैं, लेकिन जनता अब उन्हें माफ नहीं करेगी

मुजफ्फरपुर | 06 जुलाई 2025

राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विपक्ष, खासकर राजद और लालू यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार ही दलित और पिछड़े वर्ग के हितों की सच्ची हितैषी है।”

जनक चमार ने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा दिया। “वो सिर्फ अपने परिवार के लिए भगवान हो सकते हैं, बिहार के दलितों और आम जनता के लिए नहीं। इस बार जनता उन्हें उनकी औक़ात दिखा देगी।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की प्रतिष्ठा और विकास की दिशा में नए आयाम जुड़ रहे हैं।

लालू यादव और उर्मिला ठाकुर पर तीखा हमला

जनक चमार ने राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर द्वारा लालू यादव को भगवान कहने पर भी कटाक्ष किया और कहा, “जिसे भगवान कहा जा रहा है, वही लालू यादव आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को गोली मारने वाले शासन का प्रतीक हैं। चंपा विश्वास, शिल्पी कांड, कृष्णैया हत्याकांड जैसे मामलों को बिहार की जनता कभी नहीं भूल सकती।”

एनडीए में नहीं है परिवारवाद

मंत्री ने कहा, “हमारे दल में एक ही व्यक्ति 13 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनता। गरीब, दलित का बेटा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है। एनडीए ने वंशवाद और खजाने की लूट को खत्म किया है।”

उन्होंने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र की रक्षा कर रही है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे गुंडागर्दी से वोट लूटने की पुरानी मानसिकता के हैं।

छात्रावास और कल्याण योजनाओं की घोषणाएं

जनक चमार ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग द्वारा:

• हर जिले में 100 बेड का आधुनिक छात्रावास खोला जाएगा

• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वाई-फाई, दिशा-निर्देशन और विशेष शिक्षकों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

• समाज के लिए 5 नए विद्यालय शुरू किए जाएंगे

• 22 विभागों को मिलाकर शिविरों के माध्यम से पेंशन, प्रमाणपत्र, आवास जैसी योजनाओं को सरल बनाया जाएगा

मुकेश सहनी को लेकर बयान

मुकेश सहनी पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, “अगर वो समाजहित में निर्णय लेकर भाजपा में आना चाहें तो उनका स्वागत है। एनडीए सरकार विचार और संस्कार की राजनीति करती है।”

इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला सह-कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री शांतनु शेखर, प्रयाग सहनी, सकल राम और रामबालक पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *