
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप
📍 09 जुलाई 2025 | पटना | रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ डेस्क
बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों के वोट काट रही है और चुनाव आयोग इसमें उसकी मदद कर रहा है।
बिहार बंद में कांग्रेस का नेतृत्व, विपक्ष का साझा मंच
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन द्वारा आज ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया गया। इस अभियान में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार बंद में हिस्सा लेने पटना पहुंचे राहुल गांधी ने बंद समर्थकों को संबोधित करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।
“गरीबों के वोट काटे गए, इसलिए जीती बीजेपी” — राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,
“जिन सीटों पर वोटरों की संख्या में असामान्य वृद्धि हुई, वहां बीजेपी की जीत हुई। ये गरीबों के वोट काटने का नतीजा है।”
उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी की मांग की, तब आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।
महाराष्ट्र का उदाहरण देकर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई थी और चुनाव “चोरी” किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि बिहार में भी वही रणनीति अपनाई जा रही है।
“यह गहन पुनरीक्षण गरीबों के वोट छीनने का तरीका है। लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह बिहार है और बिहार की जनता उनके सपने पूरे नहीं होने देगी।”
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठे सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को उनके संवैधानिक कर्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा:
“चुनाव आयोग के सदस्य अब बीजेपी और आरएसएस की तरह बोल रहे हैं। उनका काम संविधान की रक्षा करना है, न कि बीजेपी का साथ देना।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आयोग ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया, तो कानून उन्हें छोड़ेगा नहीं।
तेजस्वी, भाकपा माले सहित कई नेता रहे मौजूद
बिहार बंद में राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, कांग्रेस, राजद और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
📌 Tirhut News पर आप पढ़ते रहिए बिहार की हर राजनीतिक हलचल सबसे पहले।
📲 आपका क्या कहना है राहुल गांधी के इस बयान पर? कमेंट में ज़रूर लिखें।