उज्जैन की तर्ज़ पर मुजफ्फरपुर में निकली महाकाल शाही पालकी एवं झांकी शोभायात्रा, उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब

Tirhut News

मुजफ्फरपुर | 13 जुलाई 2025

श्रावण की पहली सोमवार के एक दिन पूर्व, रविवार को महाकाल सेवा दल के द्वारा उज्जैन की तर्ज़ पर महाकाल शाही पालकी एवं झाँकी शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा दोपहर 3 बजे सीढ़ी घाट से आरंभ हुई, जिसमें चंद्रमौलेश्वर स्वरूप बाबा महाकाल की मंत्रोच्चार एवं आरती के बाद नगर भ्रमण शुरू हुआ।

शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्य रत्नेश तिवारी के सानिध्य में यजमान रामजी महतो ने किया। विधिपूर्वक माँ गंगा एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा के साथ यात्रा प्रारंभ हुई जो बाबा गरीबनाथ मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।

झांकियों में दिखी भक्ति और परंपरा की भव्य झलक

इस अलौकिक शोभायात्रा में भगवान गणेश, काल भैरव, श्री हनुमान, नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती, दुर्गा माँ, बगला मुखी देवी, और हाथी पर सवार चंद्रमौलेश्वर स्वरूप शिवजी समेत कई देवी-देवताओं की दिव्य झाँकियाँ शामिल रहीं।

बग्घियों में राजा-रानी के रूप में कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं अघोरी, तांत्रिक, भूत-प्रेत की झलकियाँ भी शोभायात्रा का केंद्र बनीं।

नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँची पालकी

यात्रा रानी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक, सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, हाथी चौक, माता बगला मुखी मंदिर, बनारस बैंक चौक, छाता बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँची। मार्ग भर शिवभक्तों ने श्रद्धा से दर्शन, पूजन एवं स्वागत किया।

विभिन्न गणमान्य अतिथि हुए शामिल

इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, सांसद राजभूषण चौधरी निषाद एवं नगर विधायक विजेंद्र चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही

आयोजन को सफल बनाने में दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, प्रमुख पदाधिकारी – रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, राकेश जायसवाल, अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुनाल पटेल, एवं मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी समेत पूरे महाकाल सेवा दल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *