रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा पर मारपीट और नजरबंदी का आरोप, सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: जिले के रामपुर हरि थाना के थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट, मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला विशाल कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज किया गया है, जो विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं।

विशाल कुमार ने बताया कि 8 जुलाई को वह 2,11,200 रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उनसे लूटपाट की। जब वह शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे, तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की जगह उन्हें ही बेरहमी से पीटा, मोबाइल छीन लिया और उन्हें थाना में बंद कर दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष उन्हें यह स्वीकारने का दबाव बना रहे थे कि पैसे उन्हीं ने गबन किए हैं। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें बुरी तरह पीटकर थाना परिसर से बाहर फेंक दिया गया। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

विशाल कुमार ने अब इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने इसे पुलिस प्रशासन की स्याह छवि बताया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को तय की गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *