प्रतिभा का सम्मान: सुशांत पब्लिक स्कूल, सदातपुर में नन्हें बच्चों को मिला मंच

Tirhut News

सुशांत पब्लिक स्कूल, सदातपुर में नन्हें बच्चों का सम्मान, डायरेक्टर नितेश सर ने किया पुरस्कृत

मुजफ्फरपुर/सदातपुर। “बचपन की प्रतिभा को सही समय पर पहचान मिले, तो वही बच्चे देश का भविष्य बनते हैं।” इसी सोच के साथ सुशांत पब्लिक स्कूल, सदातपुर में Essay Writing प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मक सोच और लेखन कौशल से सभी को प्रभावित किया।
बच्चों को मैडल और पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में उन बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया जिन्होंने निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। हर विजेता छात्र को मैडल, प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। समारोह में स्कूल का पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।
डायरेक्टर नितेश सर का प्रेरणादायक संबोधन
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री नितेश कुमार ने कहा—
“बच्चों के मानसिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त कर पाते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल आगे भी बच्चों के लिए क्रिएटिव राइटिंग, क्विज़, डिबेट, ड्रॉइंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
अभिभावकों और शिक्षकों की मौजूदगी
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की इस पहल की सराहना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *