
रिपोर्ट: अजय मिलन | शिवहर | तिरहूत न्यूज़
शिवहर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किया गया। यह घटना शनिवार को उस वक्त घटी, जब वे अपने विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर उन पर हमला किया, उनके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन तथा बाइक की चाबी छीन ली। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
इस घटना को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी नवनीत कुमार, मनोरंजन, सचिन और मोहम्मद शर्फुद्दीन ने संयुक्त रूप से इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ‘पप्पू’ ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षक नेताओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 23 जुलाई को बिहार पुलिस महानिदेशक (DGP) से मिलकर इस घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
कानून व्यवस्था पर फिर सवाल, शिक्षक नेता बना अपराधियों का निशाना