
सीवान। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को सीवान के रघुनाथपुर में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और एनडीए पर एक के बाद एक तीखे वार किए।
PK ने कहा,
“अगर उपेन्द्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, तो वे NDA और राज्यसभा क्यों नहीं छोड़ देते? जनता को भ्रमित करना बंद करें।”
उन्होंने आगे कहा कि
“इस बार का विधानसभा सत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंतिम सत्र है। 2025 के बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे। जनता अब सचेत हो चुकी है और बदलाव के मूड में है।”
प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी उस समय आई है जब नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के जदयू में सक्रिय भूमिका की चर्चाएँ तेज़ हैं और NDA में अंदरूनी मतभेद सामने आ रहे हैं।
प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा लगातार बिहार के ज़िलों में जनसभा और जनसंवाद के ज़रिए जनता से जुड़ रही है।