सारण में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 7 लाख रुपये की लूट, SSP ने बताया मामला संदिग्ध

Tirhut News

सारण के एकमा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से ₹7 लाख की लूट, SSP डॉ. कुमार आशीष ने मामले को बताया संदिग्ध। पढ़ें पूरी रिपोर्ट तिरहूत न्यूज़ पर।
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज़ | स्थान: छपरा

सारण जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इस बार टारगेट बने पेट्रोल पंप के कर्मचारी, जिनसे अपराधियों ने दिनदहाड़े ₹7 लाख लूट लिए। यह वारदात एकमा थाना क्षेत्र के आमढाडी रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई है।

कैसे हुई लूट की वारदात?

जानकारी के अनुसार, मैरवा (सिवान) स्थित पीयूष पेट्रोलियम के दो कर्मचारी एक मोटरसाइकिल से 7 लाख रुपये लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान आमढाडी ओवरब्रिज पर एक दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मारी। बाइक रुकते ही लुटेरों ने मौका देख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

वारदात इतनी तेजी से हुई कि कर्मचारी कुछ समझ भी नहीं सके। लूट की सूचना मिलते ही एकमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

SSP पहुंचे मौके पर, मामला बताया संदिग्ध

घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा—

“यह मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है। जिन कर्मचारियों से लूट हुई है, वे बार-बार बयान बदल रहे हैं। कभी सिवान तो कभी मैरवा पैसे ले जाने की बात कह रहे हैं। रुपये कहां से आए और कहां जा रहे थे, इस पर स्पष्टता नहीं है। मामले की हर कोण से जांच की जा रही है।”

जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। लूट हुई रकम के स्रोत और उद्देश्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

क्या है अगला कदम?

सारण पुलिस की टीम संभावित मार्गों पर वाहन चेकिंग कर रही है और लुटेरों के भागने के रूट को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। SSP ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

🔗 तिरहूत न्यूज़ से जुड़े रहें, हम आपको देते रहेंगे ज़मीनी हकीकत पर आधारित तेज़ और सटीक खबरें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *