
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क
भूजल गिरावट से गरीब बस्तियों में चापाकल हो रहे बंद, कांटी-मड़वन के कई गांवों में पेयजल संकट
जनसंवाद में ग्रामीणों ने उठाई नल-जल योजना की विफलता और बिजली समस्या
राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने बुधवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों—अकुराहां हरिहर, अकुराहां खरगी, ढेमहां, रामपुर—में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई अहम मुद्दों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
ग्रामीणों ने बताया कि भूगर्भ जलस्तर में लगातार गिरावट आने से बस्तियों में लगे चापाकल बंद हो रहे हैं, जिससे शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। लोगों ने PHED विभाग की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना का लाभ गरीब तबके को नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व मंत्री ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर ही जिलाधिकारी से फोन पर बात की और कांटी-मड़वन क्षेत्र के बंद पड़े नल-जल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें जल्द चालू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने गड़बड़ी में शामिल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चिन्हित स्थानों पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बिजली, राशन और पेंशन जैसी समस्याएं भी आईं सामने
जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने बिजली की लचर व्यवस्था, लो वोल्टेज, ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग और तार चोरी की समस्याएं भी उठाईं। इसके अलावा राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर मौजूद अधिकारियों को अजीत कुमार ने त्वरित समाधान का निर्देश दिया।
जनता की हर समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत: अजीत कुमार
पूर्व मंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कांटी क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। हर समस्या का तत्काल समाधान संबंधित विभाग से करवा रहे हैं।”
इन लोगों ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्यक्रम में रामानंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, जगदीश राय, रामचंद्र पंडित, चंचल कुमार, भैरव पांडे, त्रिपुरारी पांडे, समेत कई अन्य स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
📌 तिरहूत न्यूज – तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी