
कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत का मामला, पूजा-पाठ शुरू, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग से हस्तक्षेप की मांग की
मुजफ्फरपुर (कांटी प्रखंड)।
सत्संग नगर, कोल्हुआ में नाग-नागिन के एक जोड़े का अद्भुत और रहस्यमयी मिलन लगातार दो दिनों से देखने को मिल रहा है। दोनों सांप एक ही स्थान पर जुट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। युवाओं ने इस दुर्लभ पल को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घटना कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत के सत्संग नगर गली की है। मंगलवार और बुधवार, दोनों दिन नाग-नागिन का जोड़ा लगभग एक घंटे तक खुले में एक-दूसरे से लिपटे रहा। ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं और पूजा-पाठ करने लगे हैं।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी माना— दृश्य अद्भुत है
सामाजिक कार्यकर्ता अंकित श्रीवास्तव ने कहा,
“हम लगातार दो दिन से यह दृश्य देख रहे हैं। यह प्रकृति की एक दुर्लभ झलक है। हमने वन विभाग को इसकी जानकारी देने का प्रयास किया है ताकि सांपों की सुरक्षा हो सके।”
वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार ने कहा,
“दो दिनों से लोग लगातार जुट रहे हैं। बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की भीड़ जुट रही है। यह गांव के लिए ऐतिहासिक दृश्य है। हमने भी पूजा की है।”
भीड़ जुटी, श्रद्धा और रोमांच दोनों नजर आए
घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने इसे शिव संकेत मानकर पूजा की, जबकि कुछ युवा रोमांचित होकर वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।
एक्सपर्ट व्यू
डॉ. अरविंद कुमार (स्थानीय जीव विज्ञानी) कहते हैं:
“यह मेटिंग सीजन में सामान्य व्यवहार है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर खुले में ऐसा होना दुर्लभ है। वन विभाग को इस पर नजर रखनी चाहिए।”