गुवाहाटी में सम्मानित हुए मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सैमुद्दीन मंसूरी

Tirhut News

मानवता दिवस और जन्माष्टमी पर ब्रह्माकुमारी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित, बोले– “मानव सेवा ही इबादत है”
मुजफ्फरपुर/ गुवाहाटी।
सामाजिक क्षेत्र में वर्षों से लगातार सक्रिय रहने और उत्कृष्ट योगदान देने के लिए गुवाहाटी (असम) के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी मोहम्मद सैमुद्दीन मंसूरी को मानवता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शॉल, गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

सम्मान मिलने के बाद मंसूरी ने कहा कि उनका जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा है। दीन-दुखियों की मदद हो या धार्मिक सद्भाव से जुड़ी गतिविधियां, वे हमेशा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के धरफरी ग्राम के निवासी हैं, लेकिन तीन दशक से गुवाहाटी में रहकर भी दोनों जगह सामाजिक गतिविधियां जारी रखते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सबका विकास और सामाजिक सौहार्द कायम करना है। मानव सेवा को वे इबादत का एक अहम हिस्सा मानते हैं। हाल ही में धरफरी में हुए सावन महोत्सव और जन्माष्टमी पर्व के दौरान भी उन्होंने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

अंत में उन्होंने ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय प्रबंधन और पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि गांव की मिट्टी और लोगों से मिला स्नेह उन्हें हमेशा कुछ नया और अच्छा करने की प्रेरणा देता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *